सक्षम पहल:
सपनों को सशक्त बनाने की, भविष्य का निर्माण करने की

Empowering Dreams

होम क्रेडिट इंडिया में, हम केवल वित्तीय सेवाएं प्रदान करने में ही नहीं बल्कि विश्वास रखते हैं, सपनों को सशक्त बनाने और सभी के लिए एक उज्जवल, सुरक्षित भविष्य बनाने में, जो हमारे ब्रांड विचार # ZindagiHit के आधार पर निर्धारित है। हम समझते हैं कि वित्तीय साक्षरता व्यक्तिगत और सामुदायिक विकास के लिए ज़रूरी है, और हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम इसे उन समुदायों में प्रदान करें जिनमें हम काम करते हैं। हमारा मानना है कि महिलाओं का परिवार की भलाई, पोषण और सुधार पर अधिकतम प्रभाव पड़ता है। इस प्रकार, यह सुनिश्चित करने के लिए कि हम एक बेहतर और सूचित समाज बनाएं, हमने समाज के वंचित वर्ग की महिलाओं को शिक्षित करने का बेड़ा उठाया है।

  • 30K+ Lives Impacted
  • 10+ States Covered
  • 600+ Interactive learning sessions

यह दिल से संचालित मिशन, जिसे उपयुक्त रूप से "सक्षम" नाम दिया गया है, पूरी तरह से वित्तीय प्रबंधन की मूल बातें प्रदान करने, और घर की महिलाओं को अपना घर चलाने के लिए वित्तीय ज्ञान के साथ सशक्त बनाकर, सक्षम बनाने पर केंद्रित है। हमारी प्रतिबद्धता लेन-देन के ज्ञान और सशक्तिकरण के माध्यम से जीवन को बदलने की है। गृहिणियों से लेकर दैनिक वेतन भोगी तक, सक्षम की वर्कशॉप्स ने भारत के विविध सांस्कृतिक परिदृश्य में सीखने के लिए एक मंच तैयार किया है, जिसमें आवश्यक वित्तीय सहायता शामिल है।

.

सक्षम पहल: वित्तीय सशक्तिकरण का मार्ग प्रदर्शित करने की

सक्षम पहल, भारत के वंचित वर्ग में रहने वाले समुदायों की महिलाओं और युवतियों के लिए, वित्तीय दुनिया के कॉन्सेप्ट्स को उजागर करने का एक समर्पित प्रयास है। हम एक ऐसी दुनिया की कल्पना करते हैं जहां हर व्यक्ति जानकारीपूर्ण वित्तीय निर्णय लेने के लिए ज्ञान और कौशल से लैस हो ।

Saksham: Lighting the Path to Financial Empowerment
प्रभाव और प्रेरणा की यात्रा

प्रभाव और प्रेरणा की यात्रा

हमारी यात्रा 2021 में एक कर्मचारी स्वयंसेवी कार्यक्रम से शुरू हुई, जो चार कॉलेजों में 500 छात्रों तक पहुंची। इस चरण की सफलता के बाद इंडिया डेवलपमेंट फाउंडेशन (आईडीएफ) के साथ साझेदारी में,सक्षम पहल ने एक्सपेंशन किया , जिस से लगभग 30,000 महिलाओं और युवतियां प्रभावित हुईं है ।

एक समय में एक कार्यशाला

सक्षम के माध्यम से हम भारत के हर कोने तक पहुंच गए हैं, वित्तीय साक्षरता के अप्राप्य सपने को साकार वास्तविकता बनाने के लिए। 2022-23 में, हमारी पहल ने हमें 605 से अधिक शिक्षण सत्रों के द्वारा, 10 राज्यों की युवा शिक्षार्थियों के दिलों के करीब ला दिया है ।

Building Bridges, One Workshop at a Time

  • |
  • कल के लिए एक दृष्टिकोण
    एक सशक्त कल के लिए एक दृष्टिकोण

    2024 में, हम सेवा भारत के साथ साझेदारी करके अपने क्षितिज का विस्तार कर रहे हैं। उनके साथ मिलकर हम ज्ञानवर्धन के एक मिशन पर चल रहे हैं जिसमें 800 से अधिक वर्कशॉप्स के माध्यम से, 5 राज्यों में अतिरिक्त, 20,000 महिलाओं को प्रबुद्ध और सशक्त बना रहे हैं । सक्षम एक कार्यक्रम से कहीं अधिक है; यह वित्तीय रूप से साक्षर समाज की दिशा में एक आंदोलन है, जहां महिलाएं शिक्षा के माध्यम से अच्छे वित्तीय निर्णय लेने में सक्षम बन रही हैं।

  • उज्जवल भविष्य के लिए हमारी प्रतिज्ञा
    बेहतर भविष्य के लिए हमारी प्रतिज्ञा

    होम क्रेडिट इंडिया वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता पर कायम है। हम एक ऐसे समाज का पोषण करने में विश्वास करते हैं जो अपनी जड़ों से सशक्त हो। जब हम समुदाय की मदत करके उनका उद्धार करते हैं, तो हम एक ऐसे राष्ट्र का निर्माण कर रहे हैं जो मजबूत, प्रबुद्ध, और एक बेहतर कल को अपनाने के लिए तैयार बन रहा है ।

  • वित्तीय विकास में समावेशन की शक्ति
    वित्तीय विकास में समावेशन की शक्ति

    हमारा वार्षिक सर्वेक्षण 'हाउ इंडिया बॉरोज़ 2023' एक प्रेरक प्रवृत्ति पर प्रकाश डालता है; पूरे भारत में महिलाएं न केवल भाग ले रही हैं बल्कि डिजिटल वित्तीय परिवर्तन तंत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। ऑनलाइन ऋण देने की बढ़ती प्राथमिकता और फिनटेक क्षेत्र पर आशावादी दृष्टिकोण के साथ, महिलाएं भारतीय डिजिटल क्रांति में सबसे आगे हैं। यह सकारात्मक गति वित्तीय साक्षरता और समावेशन की परिवर्तनकारी शक्ति का प्रमाण है, जो सक्षम जैसी पहल से प्रेरित है।

सपनों को सशक्त बनाने की, भविष्य का निर्माण करने की एक पहल

Image
Image
Image
Image
Image
Image
Image
Saksham
Saksham
Saksham
Saksham
Saksham
 
 
इस यात्रा में हमसे जुड़ें

हम महिलाओं को सशक्त बनाना, शिक्षित करना और प्रेरित करना का काम जारी रखते हुए ,आपको इस परिवर्तनकारी यात्रा का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करते हैं। आइए मिलकर एक ऐसे भविष्य का निर्माण करते है जहाँ हर सपने को वास्तविकता बनने के लिए आवश्यक समर्थन मिलता रहे । सक्षम सिर्फ हमारी पहल नहीं है; यह सशक्तिकरण, विकास और सामुदायिक लचीलेपन का एक साझा दृष्टिकोण है। अधिक जानकारी के लिए या इस मिशन में हमसे जुड़ने के लिए, कृपया हमें media@homecredit.co.in पर लिखे

वित्तीय साक्षरता क्या है और यह महत्वपूर्ण क्यों है?

.

easy loans home credit